MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 Notification जारी हुआ: ऑनलाइन आवेदन करें ?

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 :- मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा – 2024 MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के द्वारा माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के 10,758 पद पर विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जितने भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश वर्ग 2 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 28 जनवरी से 11 फरवरी 2025 के बीच आवेदन कर पाएंगे। मध्य प्रदेश टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरना है इसकी जानकारी इसी पेज पर नीचे दिया गया है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर पाएंगे। फॉर्म भरने से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं सीधा लिंक के नीचे दिया गया है।

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 – Overview

OrganizationMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Name of ExamMP TET Varg 2 Teacher Selection Test 2025
Name of PostsSecondary Teacher & Primary Teacher
Total Post10,758 Posts
Place of PostingMadhya Pradesh
Apply ModeOnline
Type Of ArticleMP Teacher Vacancy 2025
Apply Last Date11.02.2025
Official Websiteesb.mp.gov.in
MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025
MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025

Madhya Pradesh Teacher Bharti 2025 :-

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक परीक्षा 2025 इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है परीक्षा तिथि तथा आवेदन तिथि सभी जानकारी आपको आधिकारिक अधिसूचना में देखने को मिल जाएगा मध्य प्रदेश वर्ग 2 शिक्षक भर्ती अधिसूचना 2025 को चेक करने के बाद ही आवेदन करें। इस वैकेंसी के संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है वहां से जाकर चेक कर पाएंगे या आधिकारिक अधिसूचना का लिंक नीचे दिया गया है वहां से डाउनलोड कर चेक कर पाएंगे। MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025

MP TET Varg 2 Teacher Vacancy Details 2025 :-

Post NameTotal Vacancies
MP TET Varg 2 Teacher10,758 Posts
Post NameVacancy
माध्यमिक शिक्षक7929 Posts
माध्यमिक शिक्षक खेल338 Posts
माध्यमिक शिक्षक संगीत -गायन वादन392 Posts
प्राथमिक शिक्षक खेल1377 Posts
प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन452 Posts
प्राथमिक शिक्षक नृत्य270 Posts

MP TET Varg 2 Teacher Vacancy

Post NameCategory of the PostVacancySchool Education DepartmentTribal Affairs Department
Secondary Teacher (Subject)Class III Academic79297082847
Secondary Teacher SportsClass III338
Secondary Teacher of Music (Singing & Playing)Class III392
Primary Teacher SportsClass III1377724653
Primary Teacher Music (Singing & Playing)Class III45242230
Primary Teacher DanceClass III27025416

Apply Link for MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025

Important Date :-

Notification Out17.01.2025
Online applications28.01.2025
Last date for receipt of application11.02.2025
Correction Window Last Date16.02.2025
Date of Examination20.03.2025
Result Date

MP TET Varg 2 Teacher Age Limit :-

  • आयु की गड़ना 01.01.2025
  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • सरकारी नियम अनुसार दिल्ली पुलिस भर्ती में OBC/ST/ST/Ex आयु में छूट दी गई है।

MP TET Varg 2 Teacher Application Fees :-

CategoryFee
General (UR)Rs. 500/-
OBC/SC / ST CandidateRs. 250/-
Online Portal FeeRs. 60 (Additional)

शैक्षणिक योग्यता – Qualification :-

माध्यमिक शिक्षक :-

पात्रता परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या – 2023″ में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

एवं-

  • संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष अथवा
  • संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एड) अथवा
  • संबंधित विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड.) अथवा
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा संबंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.ए बी एड/बी.एस.सी. बी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड.) अथवा
  • संबंधित विषय में कम में कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

माध्यमिक शिक्षक खेल –

  • कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक- खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
  • शारीरिक शिक्षा में 50% अंको के साथ स्नातक (बी.पी.एड./ बी.पी.ई) अथवा समकक्ष योग्यता धारित करना अनिवार्य होगा.

माध्यमिक शिक्षक संगीत -गायन वादन –

  • कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “माध्यमिक शिक्षक संगीत-गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 ” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज/ एम.म्यूज/ विद्/ कोविद् / रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष। (MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025)

प्राथमिक शिक्षक खेल –

  • कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक खेल पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बी पी एड / बी पी ई या इसके समकक्ष

प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन –

  • कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल, के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 ” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। एवं
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन/वादन में डिप्लोमा अथवा बी. म्यूज/एम. म्यूज/ विद्/कोविद् / रत्न या बी. म्यूज के समकक्ष ।

प्राथमिक शिक्षक नृत्य –

  • कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल, के द्वारा आयोजित “प्राथमिक शिक्षक संगीत नृत्य पात्रता परीक्षा 2023” में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही आवेदन करने हेतु पात्र होंगे एवं
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. म्यूज नृत्य/एम. म्यूज नृत्य / नृत्य में विद/कोविद / रत्न में पत्रोपाधि या बी. म्यूज नृत्य के समकक्ष

Selection Process –

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

MP TET Varg 2 Teacher Monthly Salary :-

  • माध्यमिक शिक्षक :-
    • न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
  • माध्यमिक शिक्षक खेल –
    • न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
  • माध्यमिक शिक्षक संगीत -गायन वादन –
    • न्यूनतम वेतन रुपये 32800 + महंगाई भत्ता
  • प्राथमिक शिक्षक खेल –
    • न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता
  • प्राथमिक शिक्षक संगीत गायन वादन –
    • न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता
  • प्राथमिक शिक्षक नृत्य –
    • न्यूनतम वेतन रुपये 25300 + महंगाई भत्ता

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 How to Apply ?

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना फॉर्म भर पाएंगे। हालांकि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है आवेदन शुरू होते हैं आपको अप्लाई लिंक एक्टिव देखने को मिल जाएगा।

  • MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाना चाहिए।
  • अब नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें और सही विवरण के साथ पंजीकृत हो जाएं
  • पंजीकृत होने के बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पंजीकरण आईडी और पास मिलेगा
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • फिर आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें। MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025
  • यदि आवश्यक हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब अपना आवेदन जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Important Link :-

Apply Online

Notification

Syllabus PDF

Short Notice

https://esb.mp.gov.in

FAQs For MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 How to Apply ?

आधिकारिक esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 Apply Last Date

11.02.2025

MPESB MP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025 Vacancy

10,758 Posts

Leave a Comment