UPPSC Exam Calendar 2025, Check New Exam Dates, Download PDF

UPPSC Exam Calendar 2025 :- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने 28 जनवरी 2025 को यूपीएससी एक्जाम कैलेंडर 2025 को जारी कर दिया है। जितने भी उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार खत्म हुआ। 28 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जितने भी परीक्षा आयोजित होने हैं सभी की जानकारी इस एक पीडीएफ में दी गई है। यूपीएससी एक्जाम कैलेंडर सभी अभ्यर्थियों को चेक करना चाहिए। चेक करने के बाद आप सभी परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

UPPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर एग्जाम कैलेंडर 2025 को जारी कर दिया है। परीक्षा कैलेंडर में आने वाली सभी परीक्षाएं की तिथि दी गई है। कौन से भर्ती का परीक्षा कब होगा इसकी जानकारी एक कैलेंडर में देखने को मिल जाएगा। परीक्षा कैलेंडर का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ फाइनली परीक्षा कैलेंडर को जारी कर दिया गया है।

UPPSC Exam Calendar 2025 Overview :-

संगठन का नामUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
परीक्षा का नामVarious
पद का नामVarious Posts
डाउनलोड मोडOnline
जॉब करने का स्थानUttar Pradesh
वर्ष2025
आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.in
एग्जाम कैलेंडर जारी28 जनवरी 2025
परीक्षा तिथि16.02.2025 to 21.12.2025
UPPSC Exam Calendar 2025
UPPSC Exam Calendar 2025

UPPSC Exam Calendar 2025 :-

यदि आप 2025 UPPSC परीक्षा कैलेंडर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार ख़तम हुआ। हर साल, UPPSC परीक्षा तिथियों और भर्ती अपडेट के साथ एक विस्तृत शेड्यूल साझा किया है, जो उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है। यह आपको अपनी पढ़ाई की योजना बनाने और महत्वपूर्ण तिथियों पर नज़र रखने में मदद करता है।

2025 कैलेंडर जारी कर दिया गया है।, और आप आधिकारिक वेबसाइट पर सभी विवरण पा सकते हैं। इस लेख में, हम आपको तैयार रहने में मदद करने के लिए नवीनतम समाचार, अपेक्षित तिथियाँ और कुछ सुझाव साझा करेंगे।

UPPSC Exam Calendar 2025 Exam Dates :-

Noपरीक्षा का नामप्रस्तावित परीक्षा तिथि
01स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) (मुख्य) परीक्षा-202316.02.2025 (रविवार)
02स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (पुरूष/महिला) (मुख्य) परीक्षा-202323.02.2025 (रविवार)
03उ०प्र० विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-202402.03.2025 (रविवार) से
04सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-202423.03.2025 (रविवार) से
05सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा202420.04.2025 (रविवार)
06आरक्षित27.04.2025 (रविवार)
07आरक्षित04.05.2025 (रविवार)
08आरक्षित11.05.2025 (रविवार)
09वैज्ञानिक अधिकारी (स्कीनिंग) परीक्षा-202318.05.2025 (रविवार)
10आरक्षित01.06.2025 (रविवार)
11आरक्षित15.06.2025 (रविवार)
12सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-202429.06.2025 (रविवार) से
13अपर निजी सचिव परीक्षा2023 (तृतीय चरण)13.07.2025 (रविवार)
14प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा-2017 (संगीत वादन (सितार) विषय)17.07.2025 (गुरुवार)
15प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा-2017 (संगीत वादन (तबला) विषय)18.07.2025 (शुक्रवार)
16आरक्षित26.07.2025 (शनिवार)
17आरक्षित27.07.2025 (रविवार)
18आरक्षित10.08.2025 (रविवार)
19आरक्षित07.09.2025 (रविवार)
20उ0प्र0 प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-202321.09.2025 (रविवार)
21सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा-202428.09v2025 (रविवार)
22आरक्षित05.10.2025 (रविवार)
23सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-202512.10.2025 (रविवार)
24स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (प्रारम्भिक) परीक्षा-202418.10.2025 (शनिवार)
25आरक्षित02.11.2025 (रविवार)
26आरक्षित06.11.2025 (गुरुवार)
27आरक्षित09.11.2025 (गुरुवार)
28उ0प्र0 प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा2021 (अवशेष विषय)26.11.2025 (बुधवार)
29आरक्षित30.11.2025 (रविवार)
30प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-शल्य तंत्र तथा द्वितीय सत्र-रचना शारीर)02.12.2025 (मंगलवार)
31प्रोविजनल, सरकारी परामर्श एवं अनुसंधान (स्किनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-रोग निदान एवं द्वितीय सत्रअगड़ तंत्र एवं विधि आयुर्वेद)03.12.2025 (बुधवार)
32प्रोविजनल, सरकारी आयुर्वेद शास्त्र एवं डेमोक्रेसी (स्किनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-रस एवं भाषज्य कल्पित एवं द्वितीय सत्र द्रव्यगुण)04.12.2025 (गुरुवार)
33आरक्षित07.12.2025 (रविवार)
34प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-संहिता संस्कृत एवं सिद्धान्त तथा द्वितीय सत्रकिया शारीर)09.12.2025 (मंगलवार)
35प्रोविजनल, सरकारी परामर्श और निबंध (स्किनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-शालाक्य तंत्र और द्वितीय सत्र-प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग)10.12.2025 (बुधवार)
36प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-स्वस्थ्यवृत तथा द्वितीय सत्र-कायचिकित्सा)11.12.2025 (गुरुवार)
37आरक्षित21.12.2025 (रविवार)
  • समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद उक्त परीक्षा आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी।
  • कुछ पदों यथाप्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी), खण्ड शिक्षा अधिकारी का ईअधियाचन संबंधित विभाग/ शासन से प्राप्त होते ही आयोग द्वारा समयबद्ध रूप से प्रश्नगत पदों का विज्ञापन किया जाएगा तथा उक्त परीक्षाएं यथासंभव आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी।
  • सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा योजना के संबंध में विभाग/ शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही उक्त पद का विज्ञापन समयबद्ध रूप से किया जाएगा तथा उक्त पद की परीक्षा भी आरक्षित तिथियों में यथासंभव समायोजित की जाएगी।
  • उपर्युक्त वर्णित पदों हेतु अर्हता धारित करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे तत्काल एकल अवसरीय पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ओ.टी.आर. नम्बर प्राप्त कर लें जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन-पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो।
  • उपर्युक्त तिथियाँ सम्भावित हैं। अतः विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।

How to Download UPPSC Exam Calendar 2025 :-

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको एग्जामिनेशन वाले पेज में जाना होगा।
  • यहां पर एग्जामिनेशन कैलेंडर का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको एक्टिव एग्जामिनेशन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर UPPSC Exam Calendar 2025 के आगे डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा।
  • पीडीएफ में परीक्षा का नाम तथा परीक्षा की तिथि देखने को मिल जाएगा।

Important Link :-

Download Exam Calendar PDF

Officail Website

FAQs For UPPSC Exam Calendar 2025 :-

How to Download UPPSC Exam Calendar 2025 :-

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट (https://uppsc.up.nic.in/) पर जाना होगा।

UPPSC Exam Calendar 2025 Released Date

28.01.2025

Leave a Comment